बापू ने उपवास किया था
पर सचमुच संन्यास लिया था।
मोदी ने उपवास किया है
पांच सितारा वास किया है।
मुंगेरी का हसीन सपना भी तो
मन में पाल लिया है।
मगर दिखावा ऐसा
मानो गांधी ने अवतार लिया है।
ऐसे ही हसीन सपने
पहले भी तो लोगों ने पाले थे।
पर जब सिर के बाल सामने आए
लटक गए मुंह पर ताले थे।
सौ-सौ चूहे खाकर बिल्ली
भगतिन कहलाएगी कैसे?
रंग नहीं ला पाएंगे
तुम लाख टोटके कर लो ऐसे।
-सुरेश सलिल