Wednesday, January 20, 2010

सैकड़ा शमशेर -7


12 मई 2007 की एक टीप :

... न आये
किसी को भले,
याद शमशेर की
न आये...

मैं तो करूंगा ही या...द
अपने महबूब को...

ओफ्!...(मिसप्रिंट!)

(करेक्शन--)
मैं त' करूंगा ही याद
अपने शा'इरे महबूब को!


शमशेर की एक कविता और उसका अंग्रेजी तर्जुमा

धूप कोठरी के आइने में खड़ी
हंस रही है

पारदर्शी धूप के पर्दे
मुस्कुराते
मौन आंगन में

मोम-सा पीला
बहुत कोमल नभ

एक मधुमक्खी हिला कर फूल को
बहुत नन्हा फूल
उड़ गई

आज बचपन का
उदास मां का मुख
याद आता है।

Standing in the mirror of the Cell

Golden light of the sun
Standing in the mirror of the Cell
Is laughing

Curtains of transparent sunlight
Are smiling
In the silent courtyard

The sky is very soft
And yellow like wax

A bee shook to a flower
To a very-very little flower
And gone away

Today I remember
sad face of my mother
of my childhood days.

No comments:

Post a Comment